पुलिस ने दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को गैस सिलेण्डर और टाटा मैजिक के साथ किया गिरफ्तार

0 32

जौनपुर। थाना मीरगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को चोरी के 190 खाली इंडियन गैस सिलेण्डर जिसका वजन 14 किलों के साथ गिरफ्तार किया है।

साथ ही साथ टाटा मैजिक गाड़ी भी बरामद किया है।थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार मय हमराह उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक मुन्नीलाल कन्नौजिया व उप निरीक्षक शमीम खाँ मय फोर्स ने मुखबिर खास की सूचना पर मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर अन्तर्जनपदीय धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद प्रयागराज, सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्यप्रदेश, को सोमवार की रात्री समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया।

जिनकी निशनदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर भी बरामद किया जिसमें से थाना मीरगंज ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर 19 नवंबर को चोरी किया गया था और 27 मई को थाना क्षेत्र पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी हुआ था। पुलिस पकड़े गए दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.