होमगार्ड के खाते से दो लाख चालीस हजार गायब

0 101

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आंबेडकर तिराहा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने गए होमगार्ड का कार्ड बदल गया जिसके कुछ महीने बाद उनके खाते से दो लाख चालीस हजार रूपए गायब हो गए। मालूम हो कि होम गार्ड चंद्रशेखर शर्मा 26 अक्तूबर को अंबेडकर तिराहे के पास से यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थें वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। शक होने पर उन्होंने अपने बैंक एचडीएफसी में सूचना दी। बैंक के कर्मचारी ने बताया कि अब आपका एटीएम और खाता दोनों बंद कर दिया गया है। चंद्रशेखर ने दोबारा 27 अक्तूबर को बैंक जाकर बैलेंस चेक कराया तो खाते से दो लाख चालीस हजार रुपये निकले थें। उन्होंने सोमवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.