जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टंडवा गांव में आवारा घुम रहे सांड के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि सांड के हमले से अब तक 6 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार शाम को शीला चतुर्वेदी अपने घर के सामने बैठी थीं, तभी अचानक सांड़ ने उनपर हमला कर दिया। उन्हें केराकत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले भी सांड़ के हमले में कृति देवी, कृष्णावती, विक्रम, अभय राम, और गौरव सहित कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। गौरव का पैर टूट गया, जबकि कृति देवी के हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई।
मंगलवार सुबह सांड़ बृजेश कुमार के घर में घुसा और वहां बंधी गाय को घायल कर दिया। जब उसे भगाया गया तो वह खेत में जा पहुंचा और फसलों को भी बर्बाद कर दिया। भाजपा मंडल महामंत्री आदर्श चौबे ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि प्रधान व सचिव से कई बार संपर्क किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।