जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। मोहल्ला मीरमसत में एक निजी की अस्पताल के निर्माणधीन बिल्डिंग से पिछले दिनों चोरों के गिरोह ने बिजली की केबल व वह अन्य सामान चुरा लिया था। चोरी की रिपोर्ट डॉक्टर अजहर पुत्र डॉक्टर जावेद अख्तर उर्फ पप्पू निवासी सब्जी मंडी द्वारा दर्ज कराई गई थी। इस घटना में चौकी प्रभारी सीपाह धनंजय कुमार राय चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव ने शाही किले से मोहम्मद हैदर पुत्र शमशाद निवासी मीरमसत थाना कोतवाली और दूसरे आरोपी पप्पू उर्फ प्रमोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार सेठ निवासी बोदकरपुर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों का चलान न्यायालय भेज दिया है।