जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालामऊ ग्राम निवासी मोहित यादव 45 वर्ष पुत्र भरत यादव आज बुधवार की सुबह 9 बजे जौनपुर से बाइक से भूसा लाद कर अपने घर बालामऊ जारहे थें जैसे ही वह जफराबाद थाना क्षेत्र अक्ढो घाट पहुंचें वैसे ही सामने से आ रही पिकअप ने साइड मार दिया। जहां पर वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। पिकअप चालक मौका पाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उनके घर फोन किया। स्थानी लोगों ने एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया जहां पर डॉक्टरो ने देखतेहि मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहित यादव के एक बेटा और एक बेटी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया मोहित यादव का जौनपुर में बल्ली पटरा का कारोबार है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।