जौनपुर। मछलीशहर के ग्राम कादनपुर प्राथमिक विद्यालय में एक दलित छात्र को पानी पीने पर प्रधानाध्यापक ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पीट दिया है। ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर कक्षा 4 में पढ़ने वाले दलित छात्र गगन गौतम को जातीय मानसिकता से ग्रसित प्रधानाध्यापक रमेश ने विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप से थोड़ा सा पानी पीने के कारण छात्र को पीटा और जाति सूचक शब्दों से गाली देकर स्कूल से भगा दिया। घटना की जानकारी जब भीम आर्मी वालों को लगी तो वह छात्र के साथ पहुंच कर प्रदर्शन करने लगें। एक तरफ सोशल मीडिया पर एक होने के दावे के किए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कई स्थानों पर मारने पीटने के खबरें देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिन पूर्व में यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दरोगा ने जातिय सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राहमण महिला से भी अभद्रता की।