जौनपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिo जौनपुर इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय मुफ्ती मोहल्ला निकट हुमा कालोनी पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिला कार्यालय का उदघाटन जिला प्रभारी शशिकांत मौर्या के करकमलो द्रारा फीता काटकर किया गया और आगामी अधिवेशन पर विशेष चर्चा हुई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से तेज़तर्रार पत्रकार रियाज़ुल हक को महासचिव, कलीम सिद्दीकी को संगठन मंत्री पद व जितेंद्र सिंह को बदलापुर तहसील से तहसील अध्यक्ष पर नियुक्त करते हुए सभी पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के युग में पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं है, जब भी कोई पत्रकार अपनी कलम का उपयोग सही दिशा में करता है और गरीबों, असहाय की आवाज़ उठाने का कार्य करता है तो कुछ लोगों को वह रास नहीं आता है।
इस तरह के लोग अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पत्रकारों का उत्पीड़न करने लगते है। एहासे उत्पीड़न पर मैं सदैव अंकुश लगाने के लिए तमाम पत्रकारों के साथ सदैव खड़ा रहूंगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, इज़हार हुसैन, तहसील अध्यक्ष बदलापुर जितेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष मड़ियाहूं रवि केशरी, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण बैठक में मौजूद रहे।