तेज रफ्तार पिकअप ने मारा बाइक सवार को टक्कर एक की मौत

0 40

 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो मंदिर के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मोहित यादव (39) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी मोहित यादव सुबह करीब 9 बजे जौनपुर शहर से अपने घर लौट रहे थे। जब वह जमैथा गांव के अखड़ो मंदिर के पास पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। जफराबाद थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर रोते-बिलखते रहे।
पिकअप चालक घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलने पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.