धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर और डीजे को लेकर पुलिस अधीक्षक सख्त

0 51

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा गुरुवार तड़के अचानक शहरी इलाके में निरीक्षण करने निकल पड़े। तड़के लगभग 4 बजे पुलिस अधीक्षक नगर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निकले और उन्होंने धार्मिक और मजहबी स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज सुना। श्री शर्मा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने का कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया। इसके साथ पुलिस अधीक्षक में बरातों में तेज आवाज से डीजे बजाने व निर्धारित समय से डीजे को बंद करने का पुलिस को निर्देश दिया है। माननीय न्यायालय के आदेश के मुताबिक डीजे 10 बजे रात के बाद नहीं बजेगा और उसको कितनी तेजी से बजाना है इस पर भी पुलिस ध्यान दें। जैसे ही पुलिस अधीक्षक का आदेश हुआ शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा धार्मिक और मजहबी स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का काम शुरू कर दिया है। शहर कोतवाल स्वयं चक्रमण करके क्योंकि प्रभारियों को अपने साथ में लेकर डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार डीजे बजाने के निर्देशों को अवगत कराया और यह हिदायत दिया गया है कि अगर वह माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.