अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच

0 41

 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हरजुपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना जफराबाद थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई। सुबह करीब 8 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने सड़क किनारे युवक को पड़ा देखा और शोर मचाया।
हरजुपुर गांव के एक व्यक्ति ने शौच से लौटते समय सड़क किनारे एक युवक को मृत हालत में देखा।

उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसने सफेद शर्ट, काला जैकेट और गले में माला पहनी हुई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.