जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के सुबह अचानक निकले भ्रमण पर दिए गए निर्देश पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने दिन के लगभग 2 बजे सभी डीजे संचालकों को बुलाकर आवश्यक मीटिंग किया और उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से अवगत भी कराया है I
साथ साथ यह भी बताया गया है कि वह अपने डीजे की आवाज को कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही बजे साथ ही 10 बजे रात्रि के बाद यदि डीजे बजा तो पुलिस उसे पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इस समय जैसा कि देखा जा रहा है कि डीजे की तेज आवाज से लोगों का जीना हराम हो गया है।
लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई उन्होंने इस पर शक्ति से कार्य करने का समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है।