जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी का निधन हो गया है। इस मंदिर के पुजारी बीरा किशोर मिश्रा जो उड़ीसा के रहने वाले थे। वह पिछले कई वर्षों से इस मंदिर में रहकर पूजा पाठ किया करते थें। गुरुवार लगभग 10 बजे उनकी अचानक तबीयत खराब हुई उन्हें जिला अस्पताल स्थानीय लोग ले गए हैं जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुजारी मिश्रा जी की लाश का दाह-संस्कार स्थानीय बाजार के लोगों ने बड़ी संख्या में जुट कर किया है।