जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी एक वृद्ध की ट्रेन पर चढते समय गिरकर मौत हो गई है। बलुआघाट निवासी मिर्जा वसी हैदर उर्फ लाडले उम्र 71 वर्ष शनिवार की सुबह सिटी रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए महामना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ रहें थें। ट्रेन स्टेशन से आगे बढी ही थी कि पैर फिसलने के कारण वह गिर गए और वह ट्रेन के चपेट आ गये। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी ओलंदगज में प्रिंस वॉच हाउस की एक दुकान है। दुकान का माल लेने के लिए वह बनारस जा रहें थें। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया जीआरपी पुलिस शव कब्ज़े में लेकर ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।