श्रद्धांजलि सभा का आयोजन के साथ पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की शहादत दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कैंडील मार्च निकला गया
जौनपुर शनिवार शाम 5:00 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर जिला इकाई जौनपुर के जिलाध्यक्ष राज केसर यादव के नेतृत्व में पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की शहादत दिवस पर बी आर पी इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जनपद के सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कालेज से रोडवेज तिराहा होते हुए कचहरी मार्ग से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित क्रांति स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया और लाखों शिक्षकों कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ी हुई बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए शहीद हुए डॉ राम आशीष सिंह के सपनों को साकार करने के लिए 5 मांगो का एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि व्यापक स्तर पर सामाजिक समस्या बन चुकी पुरानी पेंशन बहाली ही सरकार द्वारा शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिलाध्यक्ष राज केसर यादव ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उ प्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 1982 के अध्याय 4 की शिक्षकों के पदोन्नति की धारा-12, कार्यवाहक प्रधानाचार्य की सेवा शर्तों की धारा-18 एवं शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 को नए आयोग में यथावत रखने की बात कही जिससे शिक्षक पठन-पाठन के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन निश्चिंत एवं स्वस्थ मन से कर सकें। जिला संरक्षक डॉ सुनील कांत तिवारी ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में निजीकरण का विरोध करते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने की मांग की जिससे आए दिन शिक्षकों एवं प्रबंधकों के बीच हो रहे विवादों की वृद्धि पर अंकुश लग सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रसेन ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की विसंगति (प्रवक्ता के चयन- प्रोन्नत वेतनमान) को शीघ्र दूर किया जाए। जिला कोषाध्यक्ष राज नारायण बिंद ने आठवें वेतन आयोग के गठन शीघ्र करने की मांग की।डॉ ओम प्रकाश यादव ने पूरे देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने की बात कही।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश कुमारने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की धारा 11(6) की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की। जिला मंत्री रामसूरत वर्मा,राकेश कुमार मिश्र,प्रांतीय संगठन मंत्री कमलनयन,अनिल कनौजिया और पूर्व जिला मंत्री शैलेंद्र कुमार,शिवाकांत सोनकर,जितेंद्र कुमार यादव,सुधाकर यादव,सतीश पांडे,अरविंद कुमार, प्रकाश चंद्र यादव,विक्रांत सिंह,बृजभूषण,डॉ नागेंद्र प्रसाद यादव,राजेश कुमार,सत्य प्रकाश, राम किशुन यादव, रुद्रप्रताप,रामसेवक कनौजिया,विनय सरोज, अजीत कुमार ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करते रहने के संकल्प लिया।
कैंडल मार्च में राज नारायण सरोज, सुभाष जय नारायण,पंचम पाल,प्रदीप यादव,अवध राज यादव छोटेलाल गुप्ता,वीरेंद्र प्रताप यादव,प्रकाश यादव, राजेश कन्नौजिया,प्रेम कुमार यादव,अनिल कुमार यादव,संतोष कुमार प्रजापति,सूरज कुमार,मनोज कुमार, शैलेंद्र मोहन अस्थाना, प्रकाश चंद्र यादव,इंद्रेश कुमार, रामपाल,रामपति गौतम, मनोज पाल,रुद्र प्रताप यादव,जय प्रकाश पाल, राजकुमार, राम सिंह, मिथिलेश यादव, बृजेश सिंह, सुरेंद्र यादव, विकास चौरसिया, जितेंद्र कुमार, योगराज नागेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने शहीद के प्रति पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी ने लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश कुमार और संचालन प्रवक्ता विनय कुमार सरोज ने किया।