दो बाइक व चोरी के अन्य समानों के साथ चार चढें पुलिस के हत्थे

0 27

 

जौनपुर। केराकत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक व चोरी के अन्य समानों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय सहयोगी जवानों के साथ शनिवार की रात्रि में बेलांव पुल पर वाहन चेकिंग कर रहें थें कि उसी समय दो चोर पकड़े गए जिनके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पुछताछ के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यो को देवकली से गिरफ्तार कर चोरी के एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर एक बैटरी ट्यूबलर एक स्टेपलाइजर एक इन्वर्टर व भिन्न भिन्न चोरियों के सामान की बिक्री से प्राप्त 10,120 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चालान न्यायालय किया। पकड़े गए चोरों के नाम अनुज चौहान पुत्र जयसिंह चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना केराकत, राजकुमार चौहान पुत्र सूरज चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना, पिन्टू चौहान पुत्र मायाशंकर चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना केराकत, सुमित चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना बताए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.