जौनपुर। जलालपुर थानाक्षेत्र के ऊदपुर हरिपुर गांव में दबंगों के डर से महिलाएं और बच्चों ने घर से बाहर निकल कर स्कूल जाने से डर रहें हैं। उनका कहना है कि वह खुद को असुरक्षा महसूस कर रहें हैं। गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि गांव के दबंग पांच युवक लगातार लड़कियों और बच्चों को परेशान कर रहे हैं। लड़कियों ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया है। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।