जौनपुर। रायबरेली जौनपुर हाईवे पर छाछो गांव स्थित ढाबे पर शनिवार की रात में खाने के पैसे को लेकर हुए विवाद में ग्राहक ने ढाबा संचालक पर तमंचे गोली चलाक फरार हो गया। मालूम हो कि मछलीशहर थाना क्षेत्र के हाईवे के पास हरिश्चंद्र यादव का ढाबा है। शनिवार की रात एक बजे के आसपास एक ग्राहक ने अपने साथियों के साथ आकर भोजन किया। भोजन के बाद पैसे देने के समय विवाद हो गया। नशे में धुत ग्राहक ने ढाबा संचालक पर तमंचे से गोली चला दी जिससे गोली पैर के बगल से होकर निकल गई। इसके बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें घटना से संबंधित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।