जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के अवरा गांव में जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने लाठी डंडे से मारकर दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गांव के मुन्नीलाल पुत्र हरी लाल उम्र लगभग 45 वर्ष को पड़ोस के रहने वाले पाटीदारों ने रविवार शाम लगभग 7:30 बजे गाली गलौज देते हुए लाठियां से हमला कर दिया। लाठियां से किए गए हमले में मुन्नीलाल और उसकी पत्नी उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया जहां गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।