राजनाथ सिंह ने नक्सलियों के साथ लोहा लेने वाले दिलीप सिंह को आउट ऑफ टर्म और गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित

0 166

जौनपुर। हमीरपुर स्थित राठ सर्किल उप पुलिस अधीक्षक रहे दिलीप सिंह को अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की गई प्रभावी कार्रवाईयों को दृष्टिगत रखते हुए जौनपुर प्रेस क्लब ने सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए उन्हे अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है। श्री सिंह मूलतः जनपद जौनपुर के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सुल्तानपुर के सोलंकी परिवार से ताल्लुक रखते है। लेकिन पुलिस सेवा के दौरान जनपद मिर्जापुर में थानाध्यक्ष मड़िहान में अपनी तैनाती के दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए भवानीपुर के जंगल में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ के दौरान 15 नक्सलियो को मार गिराने में सफलता अर्जित की थी। यहां बता दें कि नक्सलियो एवं बतौर थानाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के बीच लगभग 05 घण्टे तक लगातार चली जबरदस्त मुठभेड़ में जिस तरह इन्होने अपनी पुलिस टीम के साथ अपनी जांबाजी तथा साहस का परिचय देते हुए 15 नक्सलियो को मौके पर ही मार गिराया था वह पुलिस के कद और विश्वास को आम जन मानस के बीच बढ़ाने का काम किया था।

 

हलांकि नक्सलियो की तरफ से अत्याधुनिक हथियारो से चलाई गई गोली लगने से श्री सिंह बुरी तरह से घायल भी हो गये थे इसके बाद भी नक्सलियो से लड़ते रहे।तब उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने इनके अदम्य साहसिक कार्य के लिए इन्हे आउटऑफ टर्न प्रोन्नति देकर प्रोत्साहन स्वरूप इनका रूतबा बढाते हुए सब- इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनाया था तथा महामहिम राज्यपाल उप्र ने गलेन्ट्री एवार्ड से सम्मानित किया था। इसके बाद सी.ओ. पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ तथा सी. ओ. राठ जनपद हमीरपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाकर आम जनमानस के बीच अमन चैन कायम करने का सफलतम प्रयास किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.