जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट अधिवक्ता के पुत्र को कुछ लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर पीट दिया। दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया कि छेड़खानी को लेकर उन्हें मारा पीटा गया है। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मामला सोमवार रात्रि लगभग 9 बजे का है परमानतपुर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार गुप्ता का 22 वर्षी पुत्र आदित्य गोलगप्पा खाने पॉलिटेक्निक चौराहे के पास गया हुआ था। वहां पहले से मौजूद रही दो महिलाएं जो सिकरारा थाना क्षेत्र के मानासिल गांव की रहने वाली थी। गोलगप्पा खाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस संबंध में अधिवक्ता पुत्र का कथन है कि 8 और 10 की संख्या में लोगों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा तथा जानलेवा हमला किया गया है। दूसरी तरफ महिला पक्ष के लोगों द्वारा गाली गलौज के साथ मारना पीटना जान से मारने की धमकी के साथ महिलाओं से छेड़खानी करने की तहरीर दिया। इस मामले में पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अभी अधिवक्ता पुत्र के मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वैसे पुलिस ने अधिवक्ता पुत्र के शरीर पर आई हुई चोटे का चिकित्सकीय परीक्षण रात में ही कर लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहराई से छानबीन करने में जुट गई है।