पुलिस द्वारा तीन चोरो को चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

0 80

 

जौनपुर। डा अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केराकत अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा 10.12.2024 को दो चोरी की मोटर साइकिल UP62BP 0549 व मोटर साइकिल UP65CR 8954

सहित मुक़दमा अपराध सं0 446/24 धारा 379/411 आईपीसी थाना केराकत जौनपुर व मुकदमा अपराध सं0 395/23 धारा 411/413/414 आईपीसी थाना बड़ागांव वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- शुभम यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी रेहारी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर,

2-मिथिलेश मिश्रा पुत्र स्व0 चन्द्रभान मिश्रा निवासी थौर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, 3- महेश कुमार सरोज पुत्र रामफेर सरोज निवासी रेहारी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनका चालान मा0न्यायालय किया गया, अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.