आनलाईन सूट खरीदना महिला को पड़ा महंगा,ठगों ने खाते से उड़ाये 2.94 लाख

0 181

 

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज नगर अन्तर्गत एक मोहल्ले की निवासिनी महिला को ऑनलाइन लेडीज सूट खरीदना महंगा पड़ गया। ठगों ने उसके खाते से 2,94,000 रुपए उड़ा लिए। महिला न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। घटना कोतवाली कर्नलगंज के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मोहल्ला शुतुरखाना से जुड़ी है।

यहां की निवासिनी फूलबानो ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसने एक दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक लेडीज सूट देखा और पसंद आ गया। उसने लिंक पर क्लिक करके उस पर ऑर्डर बुक कर दिया। कुछ देर बाद उसे स्कैनर भेजकर कहा गया कि आपका पार्सल तैयार है, 599 रुपए भेज दीजिए। कुछ ही देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया कि मैं डिलीवरी वाला बोल रहा हूं 15 मिनट में आपके घर पहुंच रहा हूं। आपका पार्सल होल्ड हो गया है, 1107 रुपए स्कैनर पर भेज दीजिए तब आपको पार्सल मिलेगा। महिला ने पैसा स्कैनर पर भेज दिया उसके बाद से लगातार उसके खाते से पैसा कटने लगा और कुल मिलाकर उसके खाते में 2 लाख 94 हजार रुपये थे,जिसे कई किस्तों में निकाल लिया गया। जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर लगातार आ रहा था।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद यदि सूचना मिल जाती तो महिला के रुपये मिल जाते। काफी समय बीतने के बाद महिला ने सूचना दिया है। फिर भी प्रकरण साइबर सेल को भेज दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.