जौनपुर। शहरी इलाके के मोहल्ला रूहट्टा पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट एक बाल रोग विशेषज्ञ के यहां बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। मामला मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे का है। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी ने अपने 13 माह के बच्चे को शनिवार के दिन तबीयत खराब होने के कारण भर्ती कराया था। बच्चों की हालत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली जा रही थी। परिवार के लोग जब इस बात की शिकायत चिकित्सक से करते तो बच्चों को जल्द स्वस्थ हो जाने की आश्वासन देकर चिकित्सक टरका दिया करता था। डॉक्टर के आश्वासन के बाद भी रविवार तड़के लगभग 6 बजे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों के हंगामा करते देखा बाल रोग विशेषज्ञ वहां से फरार हो गया। चिकित्सक के फरार होने के बाद चिकित्सक के कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चे के परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया। फिलहाल इस चिकित्सक के यहां यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी कई बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। उसमें भी इस चिकित्सक पर यही आरोप लगा था कि उसके बस में ना रहने वाली बीमारी का भी वह इलाज जबरदस्ती करता है और मोटी रकम के चक्कर में लगा रहता है जिसके कारण बच्चों की मौत हो जाती है।