जौनपुर। जिले के दो अलग अलग स्थानों पर मंगलवार की सुबह अजगर पाए जाने की खबर सामने आई है। अजगर मिलने का पहला मामला शहरी इलाके के जोगियापुर में स्थ्ति नाले का है तो वहीं दूसरा मामला कठार गांव का है जहां खेत में अजगर पाया गया है। दो जगहों पर अजगर मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम उसे पकड़ने पहुंची और साथ लेकर चली गई है। वायरल विडियों में कठार गांव का अजगर जोगियापुर में पाए गए अजगर से बड़ा बताया जा रहा है।