चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की अगले 48 घंटे में निस्तारण कराकर स्थिति से अवगत कराये-जिलाधिकारी
जौनपुर 11 दिसम्बर, 2024 जन शिकायतों के निस्तारण के क्रम में 10 दिसम्बर 2024 को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्न-प्रहर कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र से संवाद के दौरान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम पिलकिछा तहसील शाहगंज के द्वारा दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनकी माता की मृत्यु के पश्चात उनके व उनके भाइयों के नाम वरासत दर्ज करने के सम्बन्ध में उनके द्वारा 16 जनवरी 2024 को सहायक चकबंदी अधिकारी शाहगंज के यहाँ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था पर अभी तक वरासत नहीं दर्ज हुई है।
उक्त का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी शाहगंज को तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की वरासत दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में 11 दिसम्बर 2024 को प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार को वरासत दर्ज कराकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में उन्हें अभिलेख उपलब्ध कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वरासत, जन्म-मृत्यु, भूमि विवाद आदि से सम्बंधित जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित कराएँ,
साथ ही चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्विवाद वरासत के जितने भी मामले हैं उन्हें प्रत्येक दशा में अगले 48 घंटे में निस्तारण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें।