जौनपुर शहर के पुरूषोत्तमपुर उर्फ पाण्डेयपुर परगना हवेली,तहसील सदर,जौनपुर में स्थित गाटा सं० 86 क/ 0.16200, 78/0. 125 हे0, 84/0. 0080 हे0 85/ 0.0400 हे ० है काश्त करने से रोकने व अवैध तरीके से कब्जा करने के सम्बन्ध में एक युवती ने आज यहां जिला प्रशासन के कार्यालय पर पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि प्रार्थिनी उपरोक्त पते की स्थायी निवासिनी है।
प्रार्थिनी द्वारा गाटा सं० 86क / 0.1620हे0, 78/0.1250 हे0, 84/0.0080हे० 85/0. 0400 हे० पर काबिज दाखिल चले आ रहे है। जिस पर प्रार्थिनी के पट्टीदार त्रिभुवन, दिलीप कुमार, आद्या शंकर, अवधेश कुमार पुत्रगण विश्राम व सुजीत कुमार पुत्र त्रिभुवन, पियारी देवी पत्नी त्रिभुवन और अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा भूमि काश्त करने पर आकर मौके पर ट्रैक्टर के सामने लेट जाती है तथा काश्त करने से रोक देते है। जबकि उपरोक्त लोगो का उपरोक्त गाटे से कोई सम्बन्ध नहीं है और मौके पर उपरोक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, और पूर्व में गम्भीर मुकदमों में वांछित है।
उक्त लोगो द्वारा हम प्रार्थिनी को लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती है एवं कहा जाता है कि हम तुम्हारी भूमि काश्त नहीं करने देंगे जो करना है कर लो,हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।मेरे परिवार में पिता मेरे नहीं है मेरी मां चलने फिरने में असमर्थ है। इसलिए हम प्रार्थिनी की पुत्री गार्गी यादव प्रार्थना पत्र दे रही है।
उसने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उपरोक्त प्रकरण का जांच कराकर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि उक्त प्रार्थिनी के साथ न्याय हो व प्रार्थी अपनी भूमि काश्त कर सकें। प्रार्थिनी गार्गी यादव पुत्री
निर्मला देवी पत्नी स्व० उमाशंकर सा०मौजा कदम रसूल हुसेनाबाद परगना हवेली, थाना लाइन बाजार तहसील सदर जिला जौनपुर की रहने वालीं हैं।
एक तरफ तो जहां जिले में अभी भूमि विवाद में एक किशोर की तलवार से गर्दन काटने के बाद जिला प्रशासन की छीछा लेदर हुई थी।उसके बाद भी जमीनी विवाद को अगर जिला प्रशासन हल्के में लेगा तो फिर उस जैसी कोई घटना की पुनरावृति हो सकती है।