जौनपुर। सीओ सिटी का कार्यभार देख रहे आईपीएस आयुष कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे पत्रकारों के साथ एक बैठक कर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी मंदिर और मस्जिद के प्रति पत्रकार बंधु लोगों को सार्वजनिक स्थल पर खड़ा करके इस तरह का बयान ना ले जिससे की लोगों में एक दूसरे के प्रति गलत संदेश जाए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। आईपीएस अफसर आयुष कुमार श्रीवास्तव ने इस बात पर बार-बार बल दिया है कि आप द्वारा प्रकाशित की गई खबर या वीडियो इस प्रकार की नहीं होनी चाहिए जिससे कि जनपद में कोई अप्रिय घटना घटित हो सके। आगे उन्होंने यह भी कहा सभी को कानून का पालन करना चाहिए और धैर्य बनाए रखना चाहिए किसी भी अफवाहों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। यदि इस तरह का कार्य किसी द्वारा किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर शहर के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार और शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहें।