जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस टीम ने शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष तेजी बाजार मय पुलिस टीम ने गुरूवार की रात समय करीब 20.15 बजे ऊदपुर नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान जयदीप यादव पुत्र रामचरित्र यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व अन्य समान बरामद किया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।