उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है:अपर जिलाधिकारी
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर
जौनपुर 13 दिसम्बर, 2024 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना द्वारा जनपद के नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के कक्ष संख्या-4 पकड़ी गोदाम आरक्षण-अनारक्षित पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें 17 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों तथा शासकीय/अर्द्ध शासकीय कर्मियों हेतु आदर्श आचार संहिता उपलब्ध करायी गयी है, जिसके बिन्दु संख्या-03 सभाएं एवं जुलूस के उप बिन्दु(च) में उल्लेख किया गया है कि मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घण्टे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द कर दिया जायेगा।
इसमें टी0वी0/केबिल चैनल/रेडियों/प्रिन्ट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार/विज्ञापन भी सम्मिलित होगा। जनपद में 17 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह् 8.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होना है, जिसके दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व यानि 15 दिसम्बर 2024 को सायं 05.00 बजे सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द हो जाएगा।