नवीनीकृत कलेक्ट्रेट बार गेट का जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया

0 161

जौनपुर 13 दिसम्बर, 2024 कलेक्ट्रेट बार परिसर में 70 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु और उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा के द्वारा उक्त कैम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि बार के अध्यक्ष के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का अनुरोध किया था, जिसके क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से आज कैम्प लगाकर 70 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

इस दौरान दवाओं और च्यवनप्रास का वितरण भी किया गया। नवीनीकृत कलेक्ट्रेट बार गेट का जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री लाल बहादुर यादव, स्वास्थ्य विभाग से जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक हिमाशू शेखर सिंह, डा0 बर्द्री विशाल पाण्डेय, अवनीश श्रीवास्तव, डा0 राजीव यादव, सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.