जौनपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में एक और नई बात सामने आ रही है। अतुल ने अपनी पत्नी निकिता का संबंध किसी और होने की आशंका जताई थी। न्यायालय में दर्ज कराए बयान में अतुल ने कहा था।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने जुलाई 2024 में परिवार न्यायालय में जज रीता कौशिक के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थें। बयान में अतुल ने कहा था कि मेरी सास निशा मुझसे अक्सर रुपये उधार लेती थी। इस कारण मेरे और सास के बैंक खाते से कई बार लेन देन हुआ था। निकिता, उसकी मां निशा और उसके भाई अनुराग के खाते में पैसे भेजे थें। निकिता दिमागी रूप से मजबूत है लेकिन लापरवाह है। मुझे शक है कि उसका संबंध किसी अन्य लड़के से है। ऐसा उसकी हरकतों को देखकर लगता है।
बयान के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद निकिता अपनी मां के साथ जौनपुर लौट आई थी। 6 मई 2021 को रात 9:44 बजे निकिता ने मुझे मैसेज किया और लिखा कि मैं जा रही हू्ं। वह मेरे बच्चे व्योम को भी अपने साथ ले गई और धमकी दी कि मेरे घर आए तो तुम्हारे हाथ पैर तुड़वा दूंगी। आगे अतुल कहा था कि उसके जाने तक का टिकट भी मैंने ही कराया था। पहुंचने के बाद निकिता ने मेरे खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था।