मृतक इंजीनियर के भाई द्वारा दर्ज कराई गई FIR में है आत्महत्या के लिए उकसाने की बात

मुकदमे वापस लेने के लिए 3 करोड़,बेटे को देखने के लिए 30 लाख की हुई थी मांग

0 75

जौनपुर । मृत इंजीनियर अतुल के भाई विकास ने पुलिस निरीक्षक मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु को प्रार्थना पत्र दिया कि 9 दिसंबर 2024 को सुबह 2:45 बजे घटना के बारे में पता चला जब मिस्टर जैक्सन का फोन आया उन्होंने मुझसे पूछा क्या वह अपने भाई से बात किए हैं और क्या उन्हें पता है कि उसने आत्महत्या कर ली। तब वादी पूरी तरह सदमे में था और जैक्सन को बताया कि शाम को अपने भाई से बात किया था।

वह बिल्कुल ठीक था और सही मानसिक स्थिति में था और ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद जब वादी ने अपना मोबाइल चेक किया तो भाई के मोबाइल से उसे अलविदा कहने वाले कई संदेश दिखे। उसके बाद उसके निर्देश और गूगल लोकेशन चेक किया। बाद में भाई द्वारा बनाया गया वीडियो दिखा तो हैरान और स्तब्ध रह गया। उसने ईमेल पर साझा किया था।

उसके भाई अतुल और निकिता की 2019 में शादी हुई। भाई से पैसे ऐंठने की आड़ में निकिता, निषाद, अनुराग व सुशील पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाए और अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दिया। निकिता और उसके परिवार के सदस्यों ने हमारे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज कराए और उन मामलों को बंद करने के लिए आरोपी तीन करोड रुपए की मांग कर रहे थे। मेरे भाई को अपने बच्चों को देखने और उससे मिलने के लिए 30 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की जा रही थी।

अदालत की सुनवाई के दौरान भाई अतुल के बयानों का मजाक उड़ाकर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया और कहा गया या तो अतुल को उन्हें 3 करोड रुपए देना चाहिए या आत्महत्या कर लेना चाहिए। आत्महत्या करने से पहले ऐसा कदम उठाने के अपने कारणों का खुलासा किया कि उसे चारों लोगों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और जबरन वसूली की जा रही थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। शुक्रवार को बेंगलुरु पुलिस यहां आई।

आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किया नोटिस के साथ एफआईआर की कॉपी भी चस्पा की गई। तत्पश्चात दीवानी न्यायालय पहुंचकर अतुल से जुड़ी फाइलों के दस्तावेज की नकल लिया। कुछ नकल लेना शेष है जो दूसरे दिन ली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.