कपिल देव मौर्या पत्रकार के निधन पर , शोकसभा कर दी गई उन्हें श्रद्धांजलि

पत्रकार कपिल देव मौर्य के निधन से जौनपुर की पत्रकारिता पर गहरा आघात पहुंचा है।

0 64

जौनपुर। अमन की शान राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र एवं उत्तर प्रदेश प्रेस फाउंडेशन लखनऊ कार्यालय रुस्तम नगर कश्मीरी मोहल्ला चौक लखनऊ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें  जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उक्त अवसर पर  अमन की शान के समूह संपादक डा मेहदी हुसैन रिजवी, मोहम्मद अबुज़ार, वामिक हुसैन रिजवी , सैय्यद कौसर मेहदी अब्दी,अर्पित द्विवेदी, नाजिया खान, राहुल सिंह चौहान, विकास अग्रहरी, अखिलेश सिंह, जन रंजन द्विवेदी सहित आदि लोग  मौके पर उपस्थिति रहे!

इसी क्रम में हिन्दी दैनिक अमन की शान जौनपुर कार्यालय पर भी  शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे समाचार संपादक इसरत हुसैन, राघव विश्वकर्मा, दानिश इक़बाल, मोहम्मद दानिश, दानिश इसरत, प्यारेलाल, फूलचंद, जेड हुसैन बाबू,वेद प्रकाश शुक्ला,शम्भू विश्वकर्मा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.