मणिपुर में बिहार के दो दलित मजदूरों की बेरहमी से हत्या

0 27

 

मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने बिहार के दो दलित प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई। इस घटना के पीछे कौन लोग थे और इनकी क्या मंशा था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना पर राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके लौट रहे थे। दोनों मेइती-प्रभुत्व वाले काकचिंग जिले में किराए के मकान में रहते थे। शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास बहसे से घात लगाए बैठे ज्ञात बंदूकधारियों ने इन पर हमला कर दिया। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव निवासी सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इससे पहले मणिपुर में एक युवती को निर्वस्त्र घुमाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.