जौनपुर। डा अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खुटहन दिब्य प्रकाश सिंह मय हमराही कर्मचारी गण के खुटहन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये आर टी सेट व दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता से एक पिकअप वाहन पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ से खुटहन की तरफ गो वंश लादकर बध के लिए बदमाश लेकर भाग रहे है l
जिसका पीछा किया जा रहा है कि सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा पट्टीनरेन्द्रपुर वाले रोड पर बदमाशो की घेराबन्दी सेवई नाला के आगे राम अधार स्कूल के पास रसूलपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर की गयी कि बदमाश पुलिस वालो को देखकर पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिए जो कुछ दूर जाने पर कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ी फंस गयी बदमाश उतर कर पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को ललकारते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर एक बदमाश फायर करने लगा बदमाशो द्वारा जान मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर गोली चलाई गयी जिससे एक गोली थानाध्यक्ष खुटहन के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी कोई और चारा न देखते हुए बदमाश को तेज अवाज में आत्मसमर्पण हेतु बार-बार चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश द्वारा पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर करते रहे आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड बदमाश के तरफ कमर से निचे सिखलाए तरिके से फायर किया गया
कुछ देर फायर आने वाले दिशा से कोई फायर नही आया तो सिखलाए हुए तरिके से आड़ लेते हुए सावधनी पूर्वक बदमाश के करीब पहुचा कर देखा तो एक बदमाश 1. राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा वाहन से उतर कर भागे हुए अन्य बदमाशो को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उनको भी पकड़ लिया गया है जिनका नाम क्रमशः 2.आजाद यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी मझगवा कला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष, 3.उस्मान पुत्र अकरम निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय जौनपुर उम्र 22 वर्ष , 4.अरमान पुत्र गुलाम निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 25 वर्ष बताये जिन्हें दिनांक 15.12.2024 को समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-372/2024 धारा 109(1)/3(5) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।