जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था जिस पर एक पक्ष के लोग विवादित जमीन पर पटरा आदि रख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर महिला और पुरुषों ने हमला कर दिया। हमलें में पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया है अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अन्य लोगों की तलाश करने में जुट गई है।