जौनपुर। शहर के पूर्व विधायक नदीम जावेद को आज कोतवाली पुलिस ने उन्हें के निवास स्थान पर नजर बंद कर दिया है। बुधवार तड़के शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी सहयोगी जवानों के साथ पूर्व विधायक नदीम जावेद के निवास स्थान सुक्खीपुर पहुंच गए और उन्हें उन्हीं के आवास पर नजर बंद कर दिया। अनुमान लगाया जाता है कि पूर्व विधायक लखनऊ में होने वाले विधानसभा के घेराव में शामिल न हो सके इसलिए उन्हें नजर बंद किया गया है। एक तरह से यह कह दिया जाए कि विधायक को उन्हीं के घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके आवास पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अचानक इस तरह की कार्रवाई से पूरे नगर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।