जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में कॉलेज जा रहें छात्र की नकाब पोश दबंगों ने बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि बछुआर गांव निवासी अनुराग मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा रोज की भाति अपने कॉलेज जा रहा था कि रास्ते में करीब पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसकी बेल्ट से बेरहमी से पीटाई करने लगें। जब युवक अचेत होकर गिर पड़ा तो बदमाश मौका पाकर वहां से फरार हो गए। घटना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।