जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी विक्की कुमार सोनी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र विष्णु कुमार सोनी ने मंगलवार रात्रि लगभग 8:00 बजे अपने घर के एक कमरे में लगे पंखे में साड़ी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसी बीच में उसे किसी ने देख लिया। और फांसी के फंदे से उतर कर उसे लेकर जिला अस्पताल गए। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।