कोतवाली पुलिस ने 40 अंटा चाईनीज माँझा के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

0 233

 

जौनपुर। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र द्वारा आज चेकिंग के दौरान बेंगमगंज चुंगी से एक अभियुक्ता रिंकू केसरवानी पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी उम्र करीब 37 वर्ष बेगमगंज चुंगी थाना कोतवाली जौनपुर को 40 अंटा चाइनीज माँझा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

बरामद अवैध 40 अंटा चाइनीज माँझा के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 514/2024 धारा 223 बी/293/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.