39 माडल सहित 70 छात्रों ने प्रतिभाग किया

विजयी छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक ने किया पुरस्कृत

0 38

 

जौनपुर जफराबाद के पी पाण्डेय इण्टर कालेज में बुद्धवार को आयोजित माडल प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा दिपिका गिरि के माडल का दबदबा रहा। दीपिका गिरि ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम पर अपना माडल बनाया था। जो लोगों को काफी पसन्द आया। बुद्धवार को कालेज प्रांगण में विज्ञान माडल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।

जिसमें सिनियर वर्ग के कुल 70 छात्र-छात्राओं नें अपने-अपने कुल 39 माडल के साथ प्रतिभाग किया। ज्यूरी कमेटी की टीम में रहे रितेश चौबे, सनाउल्लाह, नितीन कुमार, शुभम दूबे, रीता मौर्य ने सभी छात्र-छात्राओं के माडल को परखने के बाद अपना निर्णय दिया। जिसमें दीपिका गिरि को उनके माडल हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम के लिये प्रथम घोषित किया गया। इसके अलावां खुशी विश्वकर्मा व आमरीन को प्रकृति सुन्दरता के लिये द्वितीय स्थान, पल्लवी जायसवाल को मानव संरचना के लिये तृतीय स्थान घोषित किया ।

सभी विजयी छात्र- छात्राओं को प्रबन्धक संजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाकि के 10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना दिया। इस अवसर पर मंगलेश कुमार, , उमांशकर, संतोष बरनवाल, एम पी यादव, वागीश चन्द्र उपाध्याय, ज्ञानकुवर मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.