जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में शनिवार रात आजमगढ़ से वाराणसी जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरिबारी और जिला अस्पताल भेजा गया। 49 वर्षीय मुन्नी बेन भारद्वाज की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मामले की जांच जारी है।