पुलिस अधीक्षक की कई थानाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज

0 147

 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न करने के मामले में कई थानाध्यक्षों पर अपनी गाज गिरा सकते हैं। एक अलग सूत्र के हवाले से बताया गया है कि जनपद के 10 ऐसे थानाध्यक्ष हैं जो अपराधियों के खिलाफ शक्ति नहीं दिखा पा रहे हैं। उनके खिलाफ शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक का चाबुक चलाने की तैयारी चल रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष जफराबाद, प्रभारी निरीक्षक केराकत, थानाध्यक्ष चंदवक, थानाध्यक्ष बक्सा, थानाध्यक्ष सिकरारा, थानाध्यक्ष तेजी बाजार, थानाध्यक्ष सिंगरामऊ, थानाध्यक्ष ज्ञानगंज और थानाध्यक्ष पवारा के साथ सुरेरी भी शामिल है। एक अलग सूत्र के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि इन थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दे दिया है कि अगर वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते तो उनकी खैर नहीं होगी। पुलिस विभाग में सुधार को लेकर पुलिस पुलिस अधीक्षक का रवैया काफी सख्त दिखाई दे रहा है। अभी हाल ही में पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई में 11 सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के खिलाफ शक्ति से कदम न उठाए जाने के कारण अब थानाध्यक्षों की भी खैर नहीं होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.