बरसठी जौनपुर (अमन की शान न्यूज़ ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार में सड़क पार कर रहे व्यक्ति की ट्रेलर से कुचलकर मौत पुलिस मौके पर पहुंची। शाम 05:45 के लगभग बरसठी बाजार में आए संजय बनवासी उम्र 45 वर्ष गनेशपुर थाना बरसठी की सड़क पार करते समय ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। बाजार वासियों ने ट्रेलर को पकड़ा सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है।
ट्रेलर नंबर B,r03 GB 9273 बंधवा से जमालापुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बाजार की मंडी पार की धनीपुर के समीप संजय बनवासी की सड़क पार करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया जा रहा है। ट्रेलर को भी कब्जे में पुलिस ले ली है।