जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बीपीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 के रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तृतीय शारीरिक दक्षता परीक्षा और काउंसलिंग का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया गया। कुल 550 सीटों में से 271 सीटें पहले ही भरी जा चुकी थीं, जबकि 279 सीटें रिक्त थीं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 75 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
पिछली परीक्षा में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका। इस प्रक्रिया में उन पंजीकृत अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर दिया गया, जो पूर्व में आयोजित दक्षता परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सके थे। अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे अपने सभी मूल दस्तावेज़ और शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों।
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान समन्वयक डा. शेखर सिंह, उप कुलसचिव बबीता, अमृतलाल पटेल और प्रवेश सेल प्रभारी सैयद इमाम रिजवी की उपस्थिति सुनिश्चित रही। कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह प्रक्रिया पूर्व निर्धारित नियमों और समयावधि के तहत संचालित की गई।