दलित युवक को नायब तहसीलदार ने कार से कुचला, फिर 30 किलो मीटर तक घसीटा

0 104

 

बहराइच। तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। 30 किमी तक लाश को घसीटा। रास्ते भर लाश के चीथड़े बिखर गए। देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। डीएम ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की है। यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां तहसीलदार नानपारा की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना के बाद चालक ने रुकने की बजाय कार को और तेज भगा दिया। करीब 30 किमी तक शव को घसीटते ले गया। उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए।

घटना के बाद जिसने भी लाश देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए। भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लाश पहचानना मुश्किल हो रहा था। तहसीलदार की गाड़ी से नायब तहसीलदार भ्रमण पर निकले थे। डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलार के निलंबन की संस्तुति की है। हादसा रामगांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास बहराइच-नानपारा मार्ग पर हुआ। मूल रूप से पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) अपनी भांजी प्रियंका को छोड़ने उसके घर लखीमपुर खीरी के गोला गए थे। वहां से वह बाइक से वापस लौट रहे थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.