जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पतहना गांव में गुरुवार दोपहर घर के अंदर फांसी पर लटकी किशोरी की लाश मिली है। शिवानी 16 वर्ष पुत्री अमरेश पांडेय का घर के अंदर एक कमरे में दुप्ट्टे के सहारे फांसी पर लटकती हुई लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का भाई रोशनदान तोड़कर कमरे में गया तब जाकर लाश बाहर निकाली गई। सूत्र बताते हैं कि पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिक लड़की कहीं गुम हो गई थी जो मृतका की सहेली थी। इसी बात को लेकर पड़ोसी शिवानी पांडेय जो अपने ननिहाल में थी उसे बार बार ताना दिया करते थें और बार-बार यह कहा करते थे कि हमारी लड़की कहां गुम हुई है इसकी जानकारी तुम्हें है क्योंकि तुम उसकी सहेली हो। इसी बात से प्रताड़ित होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका परिजन बार-बार यह आरोप लगाकर पुलिस को बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।