जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर सवार की मौत हो गई।सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली गांव निवासी संतोष कुमार सरोज उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र सुभाष सरोज गुरुवार रात्रि के लगभग 8:00 बजे मड़ियाहूं कस्बे से अपनी बाइक से घर जा रहा था। जब वह जमालपुर के पास से गुजर रहा था कि उसी समय सड़क पर बने ब्रेकर को देख नहीं पाया और उसकी बाइक उछल गई।
बाइक उछलने के कारण संतोष सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरते ही उसके सर एवं शरीर पर काफी चोट लगी हुई थी। वह जमीन पर गिरकर तड़प रहा था जिसे देखकर राहगीरों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में परिवार के लोग भी पहुंच गए और उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।