जौनपुर 20 दिसम्बर, 2024 जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के अन्तर्गत यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव 25 दिसम्बर 2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनॉक 24 दिसम्बर 2024 व 25 दिसम्बर 2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात 31 दिसम्बर 2024 को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
उक्त निर्देश के अनुपालन में क्रिसमस के उत्सव 25 दिसम्बर 2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात 24 दिसम्बर 2024 व 25 दिसम्बर 2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात 31 दिसम्बर 2024 को जनपद जौनपुर की समस्त फुटकर दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए किया जाता है।