जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना पुल घाट पर शुक्रवार की शाम एक युवक और युवती पर अवैध असलहे के साथ रिल्स बनाने का आरोप लग रहा है। विडियों सोशल मीडिया पर वायरल है। मालूम हो कि इन पर रील्स का एैसा खुमार छाया है कि अवैध असलहे के साथ रील्स बना रहें हैं। विडियों में एक युवती घुमते हुए आती है और वहीं खड़े युवक को एक्टिंग के नजरिए से देखती है। कुछ देर बाद वहां युवक के दो दोस्त अपनी बाइक पर बैठ कर लाठी के साथ आते हैं और असलहा लिए युवक उस बाइक पर बैठकर युवती को बाय बाय बोलते हुए वहां से निकल जाता है। वायरल विडियों के बाद कुछ लोगों का कथन है कि असलहा प्लास्टिक का है। फिल्हाल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वह असलहा असली है या नकली है।